ब्रेकिंग
India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु...

मतदाताओं के पास मिठाई के डिब्बे में पहुंचाए जा रहे थे 5-5 सौ के नोट, पुलिस ने पकड़ा

डिब्बे में भाजपा पार्षद प्रत्याशी के पर्चे भी निकले, पुलिस कर रही है हब मामले की जांच

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़-निवाड़ी। किसी भी चुनाव में मतदाताओं को पैसे देकर मत खरीदने के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन मामला सिद्ध नहीं हो पाता। लेकिन निवाड़ी में पुलिस ने ऐसे ही मामले को पकड़ लिया। जब निवाड़ी के वार्ड क्रमांक एक में मिठाई के डिब्बे में 5-5 सौ रुपए के नोट निकले। पुलिस मिठाई के डिब्बों को जप्त कर लिया है। डिब्बे में वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी सरोज पत्नी विनोद प्रजापति के पर्चे भी निकले हैं।

जानकारी के अनुसार निवाड़ी के वार्ड नंबर 1 में स्थानीय लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी को मिठाई के डिब्बे में पांच सौ का नोट बांटने का आरोप लगाते हुए निवाड़ी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर निवाड़ी कोतवाली नरेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मिठाई के डिब्बे को ज़ब्त कर लिया। जब मिठाई के डिब्बों को खोला गया तो उसमें पांच पांच सौ के नोट व भाजपा प्रत्याशी के पर्चे निकले। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं निर्दलीय महिला प्रत्याशी कुंवर बाई ने निवाड़ी कोतवाली पहुंच कर बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता जांच में जुटी हुई है।इ स संबंध में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विनोद प्रजापति का कहना है कि मुझे विरोधियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक वीडियो बनाकर फंसाए जाने का जाल बिछाया है। जिससे उन पर पर मामला भी दर्ज हो और उनकी छवि भी धूमिल हो। साथ ही चुनाव के दौरान उनके मतों पर भी असर पड़े। टीआइ नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। नायब तहसीलदार हनुमंत सिंह भी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे हैं।