मकड़ाई समाचार हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरुवार को किया गया। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने मीडिया प्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी दी। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे भी इस दौरान उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अद्यतन मतदाता सूची की एक प्रति और सी.डी. में सॉफ्ट कॉपी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर श्री गर्ग ने सौंपी।
मतदाता सूची में 11339 नाम जोड़े, 5270 नाम हटाये और 3949 मतदाताओं के नाम संशोधित
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में जिले में कुल 11339 नए नाम जोड़े गए हैं तथा 5270 नाम हटाए गए है। जिले में कुल 3949 मतदाताओं ने अपनी प्रविष्टियों में संशोधन भी करवाया है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8321 नए मतदाताओं ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया। इस तरह अब जिले में कुल 414298 मतदाता हो गए हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 96075 पुरुष तथा 89328 महिलाएं सहित कुल 185403 मतदाता है। इसी तरह हरदा विधानसभा क्षेत्र में 118960 पुरुष व 109933 महिलाओं व 2 अन्य मतदाताओं सहित 228895 मतदाता हैं। इस तरह जिले में कुल पुरुष मतदाता 215035 तथा कुल महिला मतदाता 199261 है। दो अन्य मतदाताओं को जोड़कर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 414298 हो गई है ।
लिंग अनुपात 927 व मतदाता जनसंख्या अनुपात 60 हुआ
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदाता सूची में लिंग अनुपात 927 हो चुका है जो कि पहले 922 था। इसी तरह मतदाता जनसंख्या अनुपात अर्थात ईपी रेशो 60 है जो कि पूर्व में 59 था। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के नए प्रावधानों के अनुसार अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अहर्ता तिथि 1 जनवरी के बाद 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर भी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक नवीन सिक्योरिटी फीचर्स वाले 7447 वोटर कार्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं तक निःशुल्क भिजवा दिए गए हैं।