ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

मनी डबलिंग केस : पुलिस ने 10 करोड़ रुपए जब्त किया, मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, 7 निवेशकों ने की शिकायत, एसपी बोले- बिना डरे करें शिकायत

मकड़ाई समाचार बालाघाट। मनी डबलिंग बहुचर्चित केस मामले में जमाकर्ताओं को आगे आकर जानकारी देने की जिला और पुलिस प्रशासन की अपील अब असर दिखा रही है। बालाघाट मे रकम दोगुनी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों को लेकर शिकायतकर्ता निवेशकों की संख्या अब सामने आने लगी है। पुलिस के पास अब तक 7 लोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं। प्रारंभ में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं थी और इसी के चलते पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर रकम दोगुना करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब निवेशकों की ओर से प्राथी बनने से पुलिस को लग रहा है कि यह केश अब काफी मजबूत हो गया है। वहीं बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बिना डरे लोगों से शिकायत के लिए आगे आने की अपील की है।

- Install Android App -

बालाघाट की पुलिस ने लांजी और किरनापुर क्षेत्र में लोगों को रकम दुगनी करने के नाम पर झासा देकर रकम जमा करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 करोड़ रुपए जब्त किए थे। सभाी आरोपी इस समय न्यायिक रिमांड पर विगत 16 मई से जिला जेल में हैं। जिनकी रिमांड को लेकर 1 दिन पूर्व हुई वीडियो कॉन्फ्रेस में सुनवाई के बाद न्यायालय ने उनकी रिमांड फिर से 13 तारिख तक बढ़ा दी है। इससे उनके जमानत होने की अटकलों पर विराम लग गया है।

रकम फ्ताह भर में, 1 माह में या 4 माह में दुगना कर दिये जाने के नाम पर लोगों ने करोड़ों की राशि आरोपियों के पास जमा की है। इसके बारे में पुलिस ने शिकायत नहीं होने के बाद भी खुद संज्ञान लेकर सोमेन्द्र कंकराणे, अजय तिड़के, हेमराज आमाडारे सहित 11 की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद आरोपी के समर्थकों ने बवाल मचाया था। इसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया था। अब आरोपियों को लेकर शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। पुलिस के पास अब तक 7 निवेशकों ने उनके खिलाफ नामजद शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रिमांड न्यायालय से मांगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नागरिकों से हमने कलेक्टर के साथ अपील की थी उसी का नतीजा है कि अब निवेश करता शिकायत लेकर सामने आने लगे हैं और उनकी शिकायतों को दर्ज कर भी रहें।