ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

मरदानपुर के ग्रामीणो का आरोप झूठा है 14 लाख की सड़क का निर्माण प्रगतिरत है- जयनारायण राय सचिव , भाजपा जिलाध्यक्ष के गृहग्राम का मामला

मकड़ाई समाचार सिरली। भ्रस्टाचार का गढ़ है ग्राम पंचायत मरदानपुर के बैनर लगा कर पुतला दहन कल किया गया । इस मामले में कुछ ग्रामीणो ने पुतला दहन कर ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर वीडियो सोशल मीडिया पर भी बायरल किये ।  ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मरदानपुर के द्वारा किये गए व किये जा रहे निर्माण कार्यो की जांच की मांग की। उसके बाद गॉव में हड़कंप मच गया। इधर ग्राम पंचायत सचिव जयनारायण राय ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार व झूठा बताया। मकड़ाई समाचार से चर्चा में उन्होंने कहा कि वहा जिस सड़क निर्माण का बोर्ड लगा है। उसकी स्वीकृत राशि 14 लाख रुपये है। कार्य प्रगतिरत है। उस सड़क में मनरेगा में मात्र 80 हजार रुपये अभी निकले है। मनरेगा में जेसीबी मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि खेत का रास्ता व गोया गड्ढे में ज्यादा था। कुछ जगह मजदूरों की सहमति से जेसीबी मशीन चलाई है। ग्रामीणो द्वारा पहले उक्त सड़क पर अतिक्रमण करके रखा था। और अब निर्माण कार्य शुरू किया तो अड़ंगा लगाया जा रहा है। कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण भोले भाले ग्रामीणो को गुमराह कर रहे है। में हर एक जांच के लिये तैयार हूं। ज्ञात हो की यह ग्राम भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा का गृहग्राम है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार से चर्चा में  भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारीी सरकार और हम विकास में लगे है। गॉव के सरपँच सचिव गॉव की उन्नति विकास के लिये प्रयासरत्त है। लेकिन आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए। हमारी छबि धूमिल कर रहे है। जिस सड़क को तथाकथित ग्रामीण मुद्दा बना रहे है। अभी उसके पैसे ही नही निकले वह निर्माण कार्य चल रहा है।

इधर गॉव के ही भाजपा युवा नेता मनीष गुर्जर द्वारा भी सोशल मीडिया पर ग्रामीणो के आरोप को सही बताया गया है। फिलहाल ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि हम जांच के लिये तैयार है। ग्रामीणो को गुमराह किया गया है।