मकड़ाई समाचार छत्तीसगढ़| महासमुंद में एक c। एक साथ तीन बच्चों की डिलीवरी होते ही स्वास्थकर्मी जहां हैरत में पड़ गए। वहीं माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चिकित्सक के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। महासमुंद के निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है।
महासमुंद के सेवा भारती कालोनी में निवासरत विनीता सेन्द्रे पति गनेशु सेन्द्रे ने तीन पुत्रों को एक साथ जन्म दिया।गनेशु ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर पहला व 10 बजकर 29 मिनट पर एकसाथ दो संतान को जन्म दिया। इस तरह से तीन पुत्रों को जन्म दिया।उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कारण बच्चों का वजन कम है। बच्चों को पहले जिला अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया था। बाद स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर बालगोपाल रायपुर में भर्ती किया गया है। कुदरत के इस करिश्मे को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया।