ब्रेकिंग
देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु... BIG Breking News: मप्र बोर्ड 5 वी 8वी रिजल्ट आज घोषित

महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद कर ली खुदकुशी

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़। खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरौं के पास एक कुएं में महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद खरगापुर एवं बल्देवगढ़ थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक बीमार थी और हाल ही में ग्वालियर से अपना उपचार कराकर लौटी थी।

- Install Android App -

बल्देवगढ़ थाना के ग्राम भेलसी निवासी 25 वर्षीय भारती कुशवाहा ने अपने 6 साल के बेटे बृजगोपाल, 3 साल के हरिशचंद्र एवं 1 वर्ष के आकाश के साथ खरौं रोड़ पर पडऩे वाले बड़े कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि रविवार की सुबह 10 बजे घर में खाना बनाकर महिला खेत पर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। पति सहित परिवार के लोगों ने महिला को दिन भर तलाश करते रहे। लेकिन महिला व बच्‍चो का पता नहीं चला। आखिर में महिला के पति ने नंदकिशोर ने इसकी सूचना बल्देवगढ़ थाने में दर्ज कराई।

यहां पुलिस ने गुमइंसान की कायमी कर ली थी। सोमवार की सुबह से महिला को ढूंढने निकले परिजनों को उनके शव कुएं में तैरते मिले। शव के कुएंं में होने का पता जैसे ही ग्रामीणों को चला, वैस ही सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बल्देवगढ़ पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगा रही है कि कहीं महिला व बच्चों को किसी ने कुएं में फैंका तो नहीं है।