किसानों के कल्याण के साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए किया हवन पूजा पाठ
मकड़ाई समाचार शाजापुर/भोपाल/हरदा। किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ग्राम बिजना जिला शाजापुर (मध्यप्रदेश) मे स्थित माँ तारा (तंत्रोक्त शक्तिपीठ) मंदिर पहुंचे।दुर्गा अष्टमी (चेत्र नवरात्र) के अवसर पर मंत्री पटेल ने हवन ,पूजा-पाठ, दर्शन कर माँ से देश- प्रदेश के किसानों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की।