IKALL Z1 4G Smartphone : अगर आप 5 हजार से कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन देख रहे है तो IKAAL कंपनी का IKALL Z1 4G फ़ोन आपको मिल रहा है मात्र 4799 रु में जिसमे आपको अन्य स्मार्टफोन जैसी ही खास फीचर दिए गए है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर यूट्यूब, मूवी, सेल्फी कैमरा जैसे फीचर दिए गए है साथ में आपको इसमें अच्छी बैटरी भी दी गई है आइये जाने इस बजट फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन क्या है !
IKALL Z1 4G Smartphone specification
Ikall कंपनी की तरफ से लांच किये गए Z1 4G सीरीज का ये फ़ोन आपको काफी कम कीमत में मिल रहा है इसमें आपको 5.5 Inch IPS Display मिल रहा है जो की अन्य फ़ोन के मुकाबले 1 इंच छोटा है लेकिन बजट के हिसाब से ठीक है इसके साथ इस फ़ोन में आपको 4G नेटवर्क ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है तो आप इसमें दो सिम एक साथ चला सकते है और सभी नेटवर्क की सिम इसमें काम करती है आप जिओ , एयरटेल, बीएसएनएल या अन्य किसी भी नेटवर्क की सिम इसमें इस्तेमाल कर सकते है !
फ़ोन एंड्राइड वर्शन
Ikall फ़ोन में आपको एंड्राइड वर्शन 8.1 देखने को मिलेगा इसके साथ इस फ़ोन में आपको 3GB की रेम और स्टोरेज के रूप में आपको 32GB की रोम मिलेगी जो की इनबिल्ट SSD के रूप में होती है इसको आप मेमोरी कार्ड से 64 GB तक बढ़ा सकते है इस फ़ोन में आपको 3000 mah की बैटरी दी गई है जो फ़ोन की डिस्प्ले के लिहाज से ठीक है फ़ोन को काफी समय तक बैकअप दे सकती है !
कैमरा एवं सेंसर
इस फ़ोन में आपको बैक कैमरा 8MP का मिलेगा जो अच्छी फोटो खींचने में मदद करता है सीके साथ ही आपको फ्रंट सेल्फी कैमरा भी इसमें मिलेगा । बैक में आपको एक ही कैमरा इसमें दिया गया है। इस फ़ोन की आपको एक साल की वारंटी दी जाती है इसमें आपको फ़ोन के साथ एक चार्जर , यूजर मैन्युअल दिया गया है। साथ में सेंसर की बात करे तो खास सेंसर इसमें दिया नहीं गया है !
कहा पर मिल रहा है
अमेज़न पर ये फ़ोन आपको मात्र 4,799 कीमत में मिल रहा है कंपनी की तरफ से इस फ़ोन को अमेज़न ई कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है यहाँ से ऑनलाइन इसकी सेल हो रही है !