योगेश चौहान की रिपोर्ट ,अंधारवड |आज सुबह से ही बारिश का रुख काफी तेज हे बादलों की गर्गरजाहट के साथ ही काफी तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका हे , नदी नाले उफान पर आ चुके हे ,खेतों में पानी भर चुका हे , मक्का , कपास ,जुवार, शाल , अडद, मुगफली आदि फैसले लगभग हो कर तेयार हो चुकी हैं ,वही अब इस तरह की बारिश से फसलों में नुकसान होने की आशंका हे । कपास के बीज उत्पन्न होने की तैयारी हे लेकिन तेज बारिश के कारण बीज वापिस गिरने से कपास की फसलों में काफी नुकसान आया हे । ओर साथ ही मुग्फली तेयार होने के बाद अब बरसात के कारण उगना स्टार्ट हो गई ,काफी नुकसान फसलों को हुआ हे ,
ब्रेकिंग