ब्रेकिंग
हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा...

मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार… भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार

मकड़ाई समाचार भोपाल। झारखंड पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर गुजरात तक एक ट्रफ बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक भी एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन तीन सिस्टम के सक्रिय रहने से शिथिल पड़े मानसून को ऊर्जा मिलने लगी है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 98, होशंगाबाद में 57.2, बैतूल में 51.4, नरसिंहपुर में 43, भोपाल में 41.1, सतना में 30.2, उमरिया में 19.9, छिंदवाड़ा में 18, सागर में 18, गुना में 17.6, जबलपुर में 14.7, टीकमगढ़ में 14, दमोह में 12, मंडला में 8, शाजापुर में 6, श्‍योपुरकला में 5, खंडवा में 4, खजुराहो में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।

- Install Android App -

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर तीन वेदर सिस्टम बने हुए हैं। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने लगी है। वातावरण में नमी मौजूद रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने लगती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार को होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि मानसून के आने के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई प्रभावी वेदर सिस्टम के नहीं बनने के कारण अभी प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश नहीं हो सकी है। जुलाई की शुरुआत में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।