ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

मान्यता देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे क्लर्क को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

मकड़ाई समाचार भिंड। जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त टीम ने एक निजी स्कूल संचालक की शिकायत पर यह कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने आरोपित क्लर्क को गिरफ्तार कर कागजी खानापूर्ति करना शुरू कर दिया है। लोकायुकत की इस कार्रवाई से भिंड जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्यालय के सभी कर्मचारी कार्रवाई होता देख एक जगह पर एकत्रित हो गए और देखने लगे। कई कर्मचारी तो मौके से खिसक भी गए।

- Install Android App -

चरथर गांव निवासी फरियादी युदनाथ सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने चार महीने पहले स्कूल की मान्यता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन सभी जगहों से स्वीकृत होकर जिला शिक्षा कार्यालय आ गया था। लेकिन यहां पर उनके स्कूल की फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी। जब इस संबंध में मान्यता विभाग के क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह से बात की तो उन्होंने मान्यता देने के लिए 12 हजार रुपए की मांग की। पहले तो उन्होंने रिश्वत देने से मना किया। लेकिन तब क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि ऐसे तो उन्हें मान्यता नहीं मिलेगी और आवेदन कैंसिल कर दिया। इसके बाद पहली किश्त में पांच हजार रुपए व दूसरी किश्त में 7 हजार रुपए देने की डील हुई पांच हजार रुपए यदुनाथ सिंह क्लर्क रामेंद्र सिंह को दे दिए। इसके बाद वे वे लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद टीम ने रणनीति बनाई और रंग लगे हुए रुपए क्लर्क को देने के लिए कार्यालय भेजा। साथ ही टीम थोड़ी दूर पर खड़ी हो गई। जैसे ही रामेंद्र ने रिश्वत के 7 हजार रुपए हाथ में लिए। वैसे ही टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें दबोच लिया और रुपए बरामद कर लिए। साथ ही उनके हाथ धुलवाए तो वे रंग गए। इसके बाद लोकायुकत की टीम ने कागजी कार्रवाई शुरू की।