सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की मिर्च मंडी बेड़िया में किसानों ने व्यपारियो पर मनमानी का आरोप लगाया है। इसको लेकर किसानों ने मंडी सचिव योगेश बर्वे को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से डूडगाँव ग्राम पंचायत सरपंच मयचंद भमोरिया किसान भगवान भटाणया, संदेश पटेल, रामलाल सिनगुने, राधेश्याम पटेल ने बताया कि लायसेंस धारी व्यापारी यूनियन बनाकर खेर्ची व्यपारियो को मिर्च नही खरीदने दे रहे हैं। जिससे किसान को 30 से 40 रुपये प्रति किलो का भाव कम मिल रहा है। वही तुलावटी लायसेंस धारी नाम प्लेट के साथ 5 रुपये प्रति क्विंटल के साथ तुलाई करे। वही मंडी में ठेके वालो पर सख्ती से कार्यवाही हो। मंडी प्रशासन नियम अनुसार मंडी चलाये। व्यपारी यूनियन की मनमानी नही चलने दे। इस समस्याओं का निराकरण नही होता है तो किसान उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की होगी। मालूम हो कि मिर्च मंडी बेड़िया में वर्षों से फुटकर खेर्ची व्यपारियो द्वारा किसानों की उपज खरीदी जाती है जिससे किसानों को मिर्च का उचित भाव मिलता है। इस दौरान किसान दीपक भमोरिया, हरेराम लेवा, भालाजी सिनगुने, रविन्द्र बिर्ला सहित बड़ी संख्या में किसान मउपस्थित थे।
ब्रेकिंग