ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

मुख्यमंत्री शिवराज की समरस पंचायतों की पहल में मध्यप्रदेश का पहला जिला बना हरदा, जिले में 35 ग्राम पंचायतों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी सभी को बधाइयां

मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समरस पंचायतें बनाने की पहल में अव्वल रहा है। यानी हरदा जिले को इस पहल के लिए नंबर वन कह सकते हैं। हरदा जिले में प्रदेश की सर्वाधिक 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।हरदा जिले की यह सभी ग्राम पंचायतें अब विकास कार्यों को लेकर लखपति हो गई हैं।पंचायतों के लखपति होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी को बधाई दी है।हरदा जिले के टिमरनी जनपद में ग्राम पंचायत, खिरकिया जनपद में 13 ग्राम पंचायत, हरदा जनपद में 16 ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गईं। जिले में इस बार रिकॉर्ड 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं।

टिमरनी की 6 ग्राम पंचायतें——
आलमपुर,कुहीग्वाड़ी ,
उद्राकच्छ,खिड़कीवाला,रुंदलाए, गोदड़ी

- Install Android App -

खिरकिया जनपद की 13 ग्राम पंचायतें——
सोमगांव कलां,सारसूद,
सांगवामाल,जिनवान्या,
बावड़िया नवीन,महेंद्रगांव,
बम्हनगांव,धनवाड़ा,बड़नगर,कल्याखेड़ी,खुदिया,
मरदानपुर,बेड़ियाकला

हरदा की 16 ग्राम पंचायतें_____
सामरधा,रहटाखुर्द,बूंदड़ा,
जिजगांव खुर्द,धुरगाड़ा,
बिछोलामॉल,रेलवां,
भादुगांव,कोलिपुरा,
नांदरा,खेड़ीनीमा,
झाड़पा पं.(नवीन),केलनपुर,
सुरजना,जामली दमामी
नीलगढ़ दमामी शामिल है।

मध्य प्रदेश की शिव सरकार द्वारा समरस पंचायतें होंगी पुरस्कृत–
ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 5 लाख तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 7 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं, पुरस्कार राशि रुपये 12 लाख एवं पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुए हैं उन्हें राशि 15 लाख पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।