मकड़ाई समाचार हरदा। जे.व्ही.एस. स्कीम के तहत अनुबंधित छिदगांवमेल स्थित सीमा जोशी वेयरहाउस में भण्डारित मूंग के स्टॉक में कमी आने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत की जांच के लिये मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल द्वारा राज्य स्तर के तीन अधिकारियों का दल गठित कर दिया गया है। कार्पोरेशन के प्रबन्ध संचालक दीपक सक्सेना ने बताया कि इस दल में मुख्यालय भोपाल के महाप्रबन्धक गुणवत्ता नियंत्रण सी.एम. मिश्रा, गुणवत्ता नियंत्रक जे.पी. गौर तथा सहायक गुणवत्ता नियंत्रण नीरज गुप्ता शामिल है। इस जांच दल को प्रकरण की विस्तृत जांच कर वेयरहाउस कार्पोरेशन मुख्यालय को रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है।
ब्रेकिंग