ब्रेकिंग
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई ।

मृत व्यक्ति को लगा दिया कोरोना का दूसरा टीका, प्रमाण पत्र भी जारी

मकड़ाई समाचार भिंड। टीकाकरण का महा अभियान में लक्ष्य का दबाव इतना बढ़ गया कि मरे हुए व्यक्ति को ही कोरोना को दूसरा टीका लगाने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जबकि व्यक्ति की मृत्यु चार महीने पहले ही हो गई। टीकाकरण महाअभियान के 48 घंटे बाद भी आंकड़ों की स्थिति साफ नहीं हो सकी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है आंकड़ों में किस तरह से लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। दबोह नगर के सरकारी हायर सेेकंडरी स्कूल में विक्रम सिंह उम्र 65 वर्ष ने पहला टीका 18 मार्च को लगवाया था। 3 मई को उनकी मृत्यु हो गई। उसके बाद 17 सितंबर को टीकाकरण के महाअभियान के तहत कोरोना का दूसरा टीका लगा होना दर्शा दिया गया। वहीं प्रमाण पत्र में टीकाकरण का स्थान भी भिंड शहर की पुलिस लाइन दर्ज किया गया है। टीकाकरण के महा अभियान के तहत 48 घंटे बाद भी जिला प्रशासन आंकड़ों के बारे में सही जानकारी देने में अक्षम है। जिला प्रशासन टीकाकरण के ब्लॉक स्तर से ही आंकड़े नहीं जुटा पाया है। जिसके चलते आंकड़ों में हेरफेर की आंशका जताई जा रही है।

- Install Android App -

वैक्सीनेशन के दौरान मोबाइल नंबर डालने में गलती की गई होगी। ऑपरेटर की तरफ से भी गलती हो सकती है। इसकी जानकारी लेकर स्थिति साफ की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। आंकड़े देरी से कलेक्ट हो पा रहे हैं। इस कारण रिपेार्ट में परेशानी हो रही है। डॉ. एसके व्यास, जिला टीकाकरण अधिकारी, भिंड।