मेंटेनेंस के लिए खंभे पर चढ़ा था ठेका कर्मचारी, करेंट लगने से मौत, परिजनों ने शव रख सड़क पर लगाया जाम
बिजली ठीक करने के लिए पोल के ऊपर चढ़ा, तो उसके पहले बिजली सप्लाई बंद करवा दी
मकड़ाई समाचार बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में ग्रामीण वितरण केंद्र के आउटसोर्स कर्मचारी की करेंट लगने से मौत हो गई। परिजन सहित ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रख दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर का है।
परिजनों के अनुसार 28 वर्षीय प्रकाश वास्कले जब बिजली ठीक करने के लिए पोल के ऊपर चढ़ा, तो उसके पहले बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई थी। इसके बावजूद पोल पर चढ़ते ही उसे करंट लग गया। करेंट की चपेट में आने के बाद उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री दीपेंद्र माली के अनुसार काम के दौरान बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई थी। इसके बाद भी प्रकाश को करेंट कैसे लगा इसकी जांच करवाई जाएगी। फिलहाल पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों सहित परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है।