ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से 10 माह केे बच्चे की मौत, 4 डाक्टर सहित 7 पर मामला दर्ज, अस्पताल का लायसेंस रद्द

मकडाई समाचार भिलाई|एक बच्चेे की उपचार केे दौेरान मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से मौत होे गई| मामलें में सिरसा गेट भिलाई-3 स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अस्पताल में कार्यरत डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 10 माह के बच्चे शिवांश वर्मा के उपचार में लापरवाही बरती गई थी। लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई थी।

- Install Android App -

बताया जा रहा है,कि मामले की शिकायत–शिवांश के स्वजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी। प्रशासन ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच उपरांत छग नर्सिंग होम एक्ट नियम 2010 एवं 2013 का उल्लंघन के मामले में सिद्धि विनायक अस्पताल प्रबंधन को 11 दिसंबर को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के 30 दिन बाद प्रशासन ने उक्त अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि देवबलौदा निवासी महेश वर्मा ने अपने नाती शिवांश वर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को सिद्धि विनायक अस्पताल लाए थे। जहां 31 अक्टूबर को इलाज के दौरान शिवांश की मौत हो गई। इस मामले में बच्चे के स्वजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जांच के बाद यह बात सामने आई थी कि 31 अक्टूबर को डाक्टर की गैर मौजूदगी में नर्स ने शिवांश को इंजेक्शन लगाया था।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग द्वारा भी इस मामले की जांच कराई गई थी। जांच में चिकित्सक डा.संमीत राज प्रसाद, शिशु रोग विशेषज्ञ डा.दुर्गा सोनी, डा.हरिराम यदु, डा.गिरीश साहू एवं पैरा मेडिकल स्टाफ विभा साहू, आरती साहू, निर्मला यादव की ओर से शिवांश के इलाज में लापरवाही बरतना पाया गया था।v