ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

यहां हैंडपंड पानी के बदले उगलते हैं शराब, चमत्‍कार नहीं यह है बदमाशों का गोरखधंधा

मकड़ाई समाचार गुना। नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के आपरेशन प्रहार का असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। कुंभराज थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर 9.75 ग्राम स्मैक जब्त की है। इससे एक दिन पहले चांचौड़ा और राघौगढ़ थानाक्षेत्र के दो गांवों में पुलिस ने दबिश देकर 1430 लीटर अवैध जहरीली शराब जब्त की थी। खास बात यह कि चांचौड़ा में शराब के अवैध कारोबारियों द्वारा सात-आठ फीट गहरा गड्ढा कर ड्रम में शराब भरकर रख दी जाती है। जिसे निकालने के लिए हैंडपंप की मदद लेना पड़ती है। पुलिस ने 11 हजार लीटर लहान के साथ ही हाथभट्टी, ड्रम आदि को नष्ट किया गया था।

पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर की रात्रि में कुंभराज थाना पुलिस को सूचना मिली कि विद्युत मंडल के पीछे एक व्यक्ति स्मैक लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। इस पर तत्काल पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंची। यहां एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम सुनील पुत्र सुरेंद्र राजपूत उम्र 45 साल निवासी शंकरगढ़ कालोनी कुंभराज का होना बताया। पुलिस की तलाशी में उसके पास से 9.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस ने स्मैक को जब्त कर उसके विरुद्ध थाना कुंभराज में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

- Install Android App -

इधर, चांचौड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ थानाक्षेत्र के ग्राम साकोन्या में कंजर समुदाय द्वारा अवैध शराब बनाए जाने की सूचनाएं पुलिस मिल रही थीं। इसी क्रम में सोमवार को एएसपी विनोदकुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों गांवों के लिए रवाना की गईं। एसडीओपी चांचौडा दिव्यासिंह राजावत के नेतृत्व में चांचौड़ा थाना प्रभारी रविकुमार गुप्ता, कुंभराज थाना प्रभारी संजीतसिंह मावई, मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी अनूपकुमार भार्गव, मृगवास थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह चौहान, मुख्यालय से एसआइ अमित अग्रवाल, मसीह खान सहित पुलिस फोर्स द्वारा चांचौडा थानाक्षेत्र के ग्राम भानपुरा में अवैध शराब बनाने के ठिकानों दबिश दी गई। इस दौरान कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिलीं। शराब कारोबारियों ने सात-आठ फीट गहरा गड्ढा कर ड्रम में शराब भरकर रखी थी, जिसे निकालने हैंडपंप की मदद लेना पड़ती थी। पुलिस ने शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने तैयार किया गया करीब छह हजार लीटर लहान ड्रमों में भरा मिला, जिसे टीम द्वारा नष्ट किया गया। शराब उतारने बनाई गईं भट्टियों एवं पानी की टंकियों सहित अन्य उपकरण पुलिस बल द्वारा नष्ट किए गए। मौके से हाथभट्टी की 1200 लीटर अवैध जहरीली शराब भी जब्त की गई है। दबिश के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले। पुलिस ने फरार छह आरोपितों मुकेश कंजर, दीपू कंजर, गोपाल कंजर, सैमपाल कंजर, देवेंद्र कंजर एवं राकेश कंजर सभी निवासी ग्राम भानपुरा के खिलाफ थाना चांचौड़ा में आबकारी एक्ट में छह अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इसी प्रकार एसडीओपी राघौगढ़ जीडी शर्मा के नेतृत्व में राघौगढ़ थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने पुलिस टीम के साथ साकोन्या गांव में दबिश देकर हाथभट्टी की बनी 230 लीटर अवैध जहरीली शराब जब्त की गई। इसके साथ ही शराब बनाने तैयार करीब 5000 लीटर लहान एवं शराब निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य उपकरण नष्ट किए गए। वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फरार आरोपित उम्मेद पुत्र मोहर सिंह कंजर एवं बिरजू पुत्र विद्याराम कंजर निवासीगण ग्राम साकोन्या के विरूद्ध अलग दो प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।