ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

युवक ने की एक सप्ताह में दो शादियां,अरेंज मैेरिज के 4 दिन बाद की लव मैरिज,पहली पत्नि की शिकायत पर खुली पोल

मकड़ाई एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर ।शहर के युवक ने एक सप्ताह में दो शादियां कर ली और दोनो दुल्हन को अलग अलग रखा। पहली शादी घर वालो की मर्जी से अरंेज मैरिज की इसके 4 दिन बाद अपनी बचपन की प्रेमिका सेे लवमैरिज की। दोनो पत्नियों अलग अलग कमरो में सिर्फ दो किमी. की दूरी पर रखा। ताकि दोनो को समय पर मिल सके। युवक ने दोनो पत्नियों को 15-15 दिन का समय दे रखा था। यह सब करीब एक साल तक चला। पहली पत्नि को शक होने लगा पति उस पर दहेज लाने का दबाब बनाता था फिर 15 दिन के लिए गायब हो जाता।उसने पति के विरुद्ध थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफतार कर पूछताछ की तो पूरा माजरा समझ आया।
पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के दामूचक इलाके में रहने वाले विकास कुमार ने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से अरेंज मैरिज की थी। जबकि उसका किसी दूसरी लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच पहली शादी के मात्र चार दिन के बाद विकास ने प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। प्रेमिका से शादी की जानकारी भी परिवार वालों को नहीं लगने दी। वह प्रेमिका को शादी के बाद किराए के मकान में अघोड़िया बाजार रोड पर रखे हुआ था। विकास की पत्नि ने अपनी शिकायत में पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया हैै।उसका कहना है कि शादी में दहेज की रकम लेने के बाद मायके रुपये लाने का दबाब बनाता था। मुझसे 5 लाख रुपये लाने को कह रहा था। घर पर ज्यादा समय देता नही था।पति के व्यवहार पर मुझे शक होने पर मैने पुलिस से शिकायत की सारी पोल खुल गई।