ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

युवक की हिरासत में मौत के बाद भड़की भीड़ ने ,पुलिस को दौड़ाकर पीटा, 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल

मकड़ाई समाचार बिहार| कटिहार में भीड़ उस समय उग्र हो गई जब शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। युवक के पीड़ित परिजनों समेत गाँव के लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया गया जिसमें थाना प्रभारी (SHO) समेत 40 प्रमोद कुमार सिंह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को भीड़ को शांत करने के लिए कई राउन्ड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी|, शुक्रवार की रात प्राणपुर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में प्रमोद कुमार सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। ये व्यक्ति प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के केहुनियां पंचायत अंतर्गत अमडोल गांव का निवासी था। इस शख्स की पुलिस हिरासत में शनिवार को मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही गाँव में सनसनी फैल गई और गाँव के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुँच गए और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पिटाई के कारण युवक की मौत हुई है। फिलहाल, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है।गुस्साये ग्रामीणों ने प्राणपुर पुलिस थाने पर न केवल पत्थरबाजी की, बल्कि आगजनी भी की। पुलिस ने भीड़ को डराने के लिए हवा में 10 राउन्ड रायरिंग भी की, लेकिन भीड़ ने उल्टा लाठीचार्ज शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ में क्या महिला हो क्या पुरुष सभी ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटा जिसमें 40 से अधिक पुलिसकर्मी घायल गए। इस हादसे में SHO और SI को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को कटिहार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया