मकड़ाई समाचार शिवपुरी| लुधावली में रहने वाले एक युवक ने हनी ट्रैप गैंग के चंगुल में फंस कर जहर खा लिया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लुधावली निवासी जीतू पाल नामक युवक पेशे से ड्रायवर है और शराब पीने का आदी है। जीतू पाल के अनुसार लुधावली में ही रहने वाली एक युवती आरती प्रजापति अपने घर पर अवैध रूप से शराब बेचने के साथ-साथ लड़कियां भी उपलब्ध करवाती है। बकौल जीतू कुछ माह पहले वह जब आरती के यहां शराब खरीदने के लिए गया था, तब आरती ने उसे एक युवती ज्योति वाल्मिकी निवासी कठमई से मिलवाया। आरती के कहने पर जीतू ने उसके साथ बैठ कर शराब पी और रात भी गुजारी, इसके एवज में जीतू से दो हजार रुपये लिए गए। जीतू के अनुसार इस दौरान आरती ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद ज्योति उससे प्यार का दिखावा करने लगी और कई बार संबंध भी बनाए। जीतू का आरोप है कि इस दौरान आरती ने उसे अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने सहित उस पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर उससे करीब 45 हजार रुपये की ब्लैकमेलिंग कर ली। इसी क्रम में ज्योति भी उस पर इस बात का दबाब बनाने लगी कि वह उसके साथ शादी कर ले, लेकिन जब जीतू ने शादी करने से मना कर दिया तो ज्योति ने खुद का हाथ काट लिया और मरने की धमकी देने लगी। जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो जीतू पाल ने रविवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जीतू को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जीतू के बयान दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है