मकड़ाई समाचार खिरकिया। युवा कांग्रेस हरदा – खिरकिया के पदाधिकारियों द्वारा स्टेट हाईवे पर हरदा-खिरकिया के बीच ग्राम मुहाल के समीप स्टेट हाईवे की जर्जर हालत एवं गड्ढो के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस जनों के द्वारा बदहाल सड़क के पानी भरे गड्ढों एवं कीचड़ में बेशर्म के पौधे रोप एवं इस जोखिम भरे स्टेट हाईवे जान जोखिम में डालकर यात्रा करने वाले यात्रियों का सम्मान करते हुए गुलाब के फुल भेंट किये। एवं मप्र की भ्रष्ट एवं कुम्भकरण की नींद में सोई हुई सरकार के विरोध में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा स्टेट हाईवे पर जमकर नारेबाजी की गयी। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारण ने बताया कि हरदा से खिरकिया मार्ग जोकि स्टेट हाईवे है वह जर्जर होकर जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो गया है। प्रतिदिन हजारों यात्री वाहन से अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा करते हैं। कैबिनेट मंत्री कमल पटेल जी का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद प्रदेश की सबसे बदहाल सड़क के नाम से शुमार होती जा रही है। विगत 4 वर्षों से मरम्मत के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा की शासन के द्वारा मिट्टी बाली बजरी गिट्टी डाल कर खाना पूर्ति कि जा रहा है। इसलिए आज युवक कांग्रेस द्वारा बेशर्म के पौधे पानी से भरे गड्ढों एवं सडक पर मचे कीचड़ में रोपे गए।
युवक कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि तत्काल इस रोड पर पुनः डामरीकरण करवाया जाए। स्टेट हाईवे पर आने जाने वाले यात्रियों को गुलाब के फूल दिये गए जो अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द स्टेट हाईवे का पुनः डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस आम जनमानस के साथ चक्का जाम और उग्र आंदोलन करेगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान खिरकिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व नगर अध्यक्ष रिंकू पगारे, आशुतोष कोठारी, सावन शर्मा, प्रदुमन कुशवाह, मंजीत बघेल, मयूर जेन, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शैलेंद्र सिंह पटेल, कमलेश राजपूत, लालू राजपूत, नरेन्द्र अटनरे, दीपेंद्र पिपरदे, पंकज बिश्नोई, सुमित ओनकर, शिवपाल सोनेर, जीतेन्द्र राजपूत छीपाबड़, शशिकांत मीणा, बृजेश मुकाती आदि उपस्थित थे।