मकड़ाई समाचार हंडिया। तहसील के गांव बागरोल मैं सिनर्जी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे युवालय प्रोग्राम से जुड़े युवा साथियों ने किसान दिवस मनाया एव सूचना केंद्र की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में सिनर्जी संस्थान का परिचय, युवा साथियों का परिचय कराया गया इसके साथ गांव में खुलने वाले सूचना केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। युवा साथियों ने बताया कि हम सूचना केंद्र के माध्यम से गांव में योजनाओं की जानकारी, पुस्तकालय, अलग-अलग मुद्दों पर समझ बनाना आदि गतिविधियां करेंगे जिससे हमारी समझ और अच्छी होगी और हम गांव के बाकी युवा साथियों को भी जोड़ेंगे ताकि वह भी हमारे साथ आगे बड़े और समुदाय के मुद्दों पर काम करें युवा समूह ने मिलकर गांव के किसान साथी का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया रात दिन मेहनत करके छोटी से जमीन पर खेती कर कर अपने परिवार को चला रहे हैं साथी हमें साल भर में मिलने वाले अनाज किसान मेहनत करके उगाते हैं उनका दिन मनाया इस कार्यक्रम में गांव के स्टेकहोल्डर स्कूल के टीचर्स समुदाय के साथी आदि शामिल रहे युवा समूह से रजनी अमित वंदना सेवंती शिवपाल सोनू किरण सविता लकी सूरज आदि शामिल रहे सिनर्जी संस्थान से विशन नासिर राधिका राजेश शामिल हुए।
ब्रेकिंग