jhankar
ब्रेकिंग
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए भारत को 1500 किमी रेंज की कालिब्र क्रूज मिसाइलें देगा रुस अमेरिकी हमले में नाव में सवार 11 लोगों की मौत पर घिरे ट्रंप व हेगसेथ माइकल नीसर के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की सिवनी मालवा: सात दिवसीय कोयापुनेम धर्म दर्शन (गोंडी गाथा 7 दिसम्बर 2025, 

यूपी अजब गजब: पति की मौत के बाद दो पत्नी पहुंची अनुकंपा नौकरी पाने विभाग में कुछ देर बाद तीसरी पत्नी भी आ धमकी। एक पत्नी भोपाल की है। अधिकारियों के उड़े होश

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों और विभाग के पसीना छूट गया। की अब करे तो क्या करे। दरअसल यहां सिंचाई विभाग में एक कर्मचारी की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने का मामला आया जहा विभाग में तीन पत्नियां पहुंच गईं।एक नौकरी पर 3 पत्नियों के दावे से विभाग के अधिकारी भी चकरा गए हैं।

सिंचाई विभाग के माताटीला खंड का है। यहां सिंचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुमार की कैंसर की वजह से 6 फरवरी को मौत हो गई थी।

पत्नी नंबर 1 का दावा।

पति की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी की मांग लेकर तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार पहुंचीं।

क्रांति वंशकार ने संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र समेत वारिसयान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे।

 पत्नी नंबर 2 भोपाल की सुनीता का दावा।

उसके कुछ दिन बाद भोपाल की रहने वाली सुनीता वर्मा भी कार्यालय आ धमक पड़ी। सुनीता ने भी खुद को संतोष की पत्नी बताया और नौकरी देने की गुहार लगाई।

- Install Android App -

अफसरों ने जब कागजात मांगे तब सुनीता ने भी शादी के कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज सौंप दिए।

तीसरी पत्नी भी सिंचाई विभाग पहुंची। 

तो अधिकारियों के उड़े होश।

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के कागजात देख अफसरों के होश उड़ गए। इधर, पहले पहुंची दो महिलाओं के कागजातों की छानबीन चल ही रही थी।

इसी बीच तालबेहट की रहने वाली राजो भी माताटीला कार्यालय आ पहुंची। राजो ने भी खुद को संतोष की पत्नी बताया और अब वे नौकरी पाने का दावा कर रही हैं कि उन्हें पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलनी चाहिए।

तीनों ही खुद को सिंचाई विभाग के कर्मचारी की पहली पत्नी ठहरा रही हैं।और नौकरी देने की मांग कर रही हैं। इतना ही नहीं तीनों महिलाओं ने कर्मचारी के साथ शादी संबंधी अभी दस्तावेज वीडियो फोटोज भी पेश किए हैं।

इस मामले अभियंता पंकज सिंह का कहना है कि मामले की

छानबीन कराई जा रही है।