मकड़ाई समाचार भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने चार साल पहले बीना रिफाइनरी के अफसर का परिवार के साथ यूरोप घूमने का सपना तोड़ने वाले एक ट्रेवल्स एंड टूर कंपनी के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने उनके टिकट के लिए ली पौने तीन लाख की रकम हड़प ली और उनके सभी दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हो गया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने में इतना समय लगा दिया कि वह इस मामले को भूल चुके हैं। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
हबीबगंज पुलिस थाने के एसआइ बद्री प्रसाद विश्वकर्मा के अनुसार 40 साल के कामेश्वर प्रसाद बीना रिफाइनरी में अफसर है। उन्होंने 2017 में अपने पूरे परिवार के साथ यूरोप घूमने की लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए अरेरा कॉलोनी में ई- 2 में स्थित अंबर टूर एंड ट्रेवल्स से टूर पैकेज लिया था। उन्होंने इसके लिए पूरे पौने तीन लाख कंपनी के संचालक आशुतोष श्रीवास्तव के यहां जमा कराए थे। उसने उनको भरोसा दिलाया था कि वह टिकट से लेकर उनकी रूकने की व्यवस्था बेहतरीन करेगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह गायब हो गया। कामेश्वर प्रसाद उस समय काफी परेशान हुए थे, थककर उन्होंने उसी समय पुलिस में शिकायत की थी , पुलिस ने शुरूआत में बडी बडी बाते करके आरोपित को गिरफ्तार कर रकम वापस दिलाने जैसी बातें कही थी, लेकिन बाद में पुलिस के व्यवहार के अनुसार मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब चार साल बाद पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की है। अभी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।