ब्रेकिंग
हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग

रतलाम के रामपुरिया फंटे के पास नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता पर हमला

मकड़ाई समाचार रतलाम। ग्राम बिबड़ौदा क्षेत्र में रामपुरिया फंटा के पास खदान की जमीन के विवाद में कुछ लोगों ने नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश पोरवाल पर हमला कर दिया। उनके सिर पर चोट आई है। उन्हें जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीनदायल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा नेता दिनेश पोरवाल ने मीडिया को बताया कि बिबड़ौद में उनकी गिट्टी की खदान है। उसके पास ही दूसरी खटाने उनके पुत्र अनुज पोरवाल के नाम आवंटित हुई है। जलसंशाधन विभाग वहां तालाब बना रहा है। 15 मई को वे बाहर थे, तब विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके बेटे को आवंटित जमीन के बीच से चूने की लाइन डलवा दी थी। बेटे ने फोन पर उन्हें बताया तो उन्होंने अधिकारियों से बात की और कहा कि बगैर सूचना व नोटिस के चूने की लाइन क्यों डलवाई।

- Install Android App -

रविवार व सोमवार को अवकाश है। वे बाहर है, एक-दो दिन में तालाब का काम शुरू कर दोंगे। जबकि जमीन उनके बेटे को आवंटित हुई है। 16 मई को प्रभारी मंत्री के आने पर उनसे मिलकर उन्हें दस्तावेज बताए थे। उक्त जमीन के लिए उन्होंने 2018 में आवेदन दिया था। जबकि तालाब बनाने का प्रस्ताव 2019 में बना। आठ माह पहले जमीन आवंटित हुई है। जल संसाधन विभाग बगैर सीमांकन, दावे-आपत्ति की प्रक्रिया के तालाब बनाना चाहता है। अधिकारियों से कहा कि वे आवंटित भूमि न ले। अधिकारी नहीं मान रहे है। इस पर उन्होंने न्यायालय में केस लगाया है।

मंगलवार को न्यायालय ने आदेशित किया कि एक जून को जमीन की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाकर दो जून को न्यायालय में प्रस्तुत करे। वे बुधवार सुबह दो फोटोग्राफरों को लेकर वीडियो व फोटोग्राफी के लिए वहां गए थे। जल संसाधन के अधिकारी, बीस-पच्चीस ग्रामीण आए। कुछ लोगों ने गाली गलौच करते हुए विवाद शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और फोटोग्राफरों के कैमरे छीन लिए। पास में स्थित उनके अाफिस में तोड़फोड़ भी की गई। वे व फोटोग्राफर जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे।