रहटगांव : रहटगांव मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक अभिजीत शाह ने अपने समर्थको के साथ नगर में आभार यात्रा निकाली। जिसमें विधायक अभिजीत शाह का कई जगहों पर स्वागत हुआ। डीजे बाजे से नगर भ्रमण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर के शक्ति माता चौक पर तुला दान किया गया बस स्टैंड चौक ,गणेश मंदिर चौक पर मां नर्मदा बर्तन भंडार एवं अन्य जगहों पर साल श्रीफल फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ,संतोष गौर, नवीन गौर अक्कू, कपिल, मुकेश, अंकित, विवेक,आशीष,शिवम ,विक्कू , बबलू पटेल एवं अन्य विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग