सिवनी मालवा। प्रशासन के द्वारा बार-बार अतिक्रमणकारियों को समझाने के बाद भी नगरपालिका कार्यालय के कुछ ही दूरी पर कपड़ा बाजार में कपड़ा व्यापारियों ने खुलकर अतिक्रमण किया है। जो कि सड़क के सामने 5 फीट सड़क तक दुकानें लगा कर रखी है। पन्नी सहित अन्य सामान सड़क पर रखा जाता है। नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसा भी नहीं है की नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नहीं करती। लगातार मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत राठौर और नगरपालिका टीम द्वारा अतिक्रमण करने वाले व्यापारी को समझाया जाता है। और चालान भी काटा जाता है, उसके बाद भी प्रशासन के जाने के बाद अपने राजनीति और नेतागिरी के कारण वापस अतिक्रमण कर लेते हैं। बाजार क्षेत्र में नागरिकों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने खुल पर अतिक्रमण कर रखा है। लेकिन प्रशासन नहीं हटा पा रही, वही नागरिक सुरेंद्र राकेश राय ने बताया कि अतिक्रमण से शहर की सुंदरता नहीं दिखती है। शासन-प्रशासन को अतिक्रमण हटाकर शहर को सुंदर बनाना चाहिए और जो प्रशासन की बात नहीं मान रहा है। उस पर कठोर कार्रवाई करना चाहिए ऐसे लोगों से नगर पालिका द्वारा दुकान भी वापस लेकर फिर से नीलाम करना चाहिए। प्रशासन को गाइडलाइन बनाना चाहिए जिसे हर व्यापारी पालन करें और पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई होना चाहिए। वर्षों से कर रखा है अतिक्रमण अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है। इन्हें शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है। अतिक्रमण के साथ-साथ दुकानदार कोरोनावायरस को लेकर भी प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे है। दुकान के बाहर सेनीटाइजर हाथ धोने का साबुन और पानी भी नहीं रख रहे हैं। प्रशासन द्वारा इतनी समझाइश के बाद भी आखिर दुकानदार क्यों नहीं मान रहे हैं। ऐसा लगता है प्रशासन की मेहनत पर कहीं पानी ना फिर जाए। और शहर कोरोनावायरस से ग्रस्त ना हो जाए। वही बनापुरा में तीन दुकानें रात 9:00 बजे तक खुली रहती है। प्रशासन द्वारा सुबह 8:00 बजे से 6:00 बजे तक दुकान खुलने का समय निर्धारित किया है। लेकिन अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण दुकान खुली रखते नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। लेकिन छोटा सा चालान रसीद काटने पर दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता। और अपनी मनमर्जी से दुकानें बंद कर रहे हैं। प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।
ब्रेकिंग