के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। नगर पालिका सीएमओ को शीतल भलावी को नर्मदापुरम जिले में संलग्न किया गया है। कार्यालय कलेक्टर शहरी विकास नर्मदापुरम की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि “शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नपा परिषद से जिला शहरी विकास अभिकरण नर्मदापुरम में संलग्न किया जाता है व मुख्य नगर पालिका अधिकारी का चालू प्रभार राजस्व निरीक्षक अमर सिंह उईके को सौंपा जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
बता दें की विगत एक माह से सीएमओ शीतल भलावी विवादों में चल रही है उनके उपर कई कर्मचारियों के द्वारा आरोप लगाए गए थे। एक मामले में मांस मटन बनवाने को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी थी।उक्त कर्मचारी के पक्ष में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भी सीएमओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था। वहीं बानापुरा ब्रिज स्थित टपों की नीलामी ना होने को लेकर सहित मामलों में नागरिक परेशान थे। उसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया।