मकड़ाई समाचार हंडिया।खरीफ सीजन में सँभाविक न्यादर्श पध्दति से सोयाबीन फसल की आनावारी निकालने हेतु हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयापुरा में किसान भगतराम पिता रेवाराम जलाबड़ा के खेत मे पांच गुणा पांच वर्ग मीटर याने पच्चीस वर्ग मीटर रकबा की सोयाबीन फसल की कटाई कर एक गठ्ठा बनाकर पंद्रह दिनों के लिए सुखवन हेतु रख दिया गया है और अब पंद्रह दिन के बाद इस गठ्ठे को कूटकर व साफ करके इसके दानों का वजन निकाला जाएगा। प्रयोग के समय किसान का भाई बलराम जलाबड़ा,ग्राम पटवारी रामकिशोर अग्रवाल व कोटवार रामाधार,सत्यनारायण व अन्य लोग उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग