ब्रेकिंग
Kheti kisani: धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान अब 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन क... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई

राठौर समाज ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा डीजे बाजे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निकाली , विधायक संजय शाह ने समाज को 5 लाख देने की घोषणा की

सिराली. क्षत्रिय राठौर समाज क्षेत्रीय संगठन सिराली द्वारा समाज के गौरव राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राठौर समाज के लोगों द्वारा नगर सिराली में भव्य चल समारोह निकाला गया । वीर दुर्गादास अमर अमर रहे, भारत माता की जय उद्घघोष लगाए गए।राठौर समाज सिराली इकाई के अध्यक्ष भगवान दास राठौर को राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर का स्वरूप देकर घोड़े पर बैठाकर नगर में यात्रा निकाली गई। चल समारोह सांवरिया गार्डन सिराली से पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड ,गांधी चौक तिलभांडेश्वर मंदिर से होकर पुराना बस स्टैंड के साथ सांवरिया गार्डन में समापन हुआ। सिराली नगरवासियों के द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया ।

- Install Android App -

भव्य शोभायात्रा डीजे बाजे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई। पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग किया गया। सरस्वती वंदना के साथ राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्र के वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विधायक संजय शाह द्वारा समाज उत्थान के लिए 5 लाख राशि की घोषणा की गई। वही सिराली नगर के चौराहे पर राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया गया।

युवा संगठन के मीडिया प्रभारी दीपक राठौर ने बताया कि समाज द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,सब पढ़े सब बढ़े, वृक्षरोपण करो ,दहेज प्रथा बंद करो सहित अन्य संदेश समाज को दिए गए। बोर्ड दसवीं, बारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण सामाजिक बच्चो को पुरुस्कृत किया गया। जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,संगीत ,नृत्य के साथ ही सामाजिक महिलाओं तथा युवतियों द्वारा रंगारग प्रस्तुतियां दी गई। मंच पर अतिथियो का पुष्पहार से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर परिषद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम बुचा, सिराली इकाई भगवानदास राठौर , क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष तोताराम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, तहसील सिराली युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश राठौर राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा राठौर सहित समाज के विकासखंड , जिला के अध्यक्ष से सामाजिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमनारायण राठौर, नवीन राठौर द्वारा किया गया।क्षत्रिय राठौर समाज द्वारा जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई।