राणापुर नगर एवं बन मंडल की संयुक्त बैठक गौरव यात्रा को लेकर शीतला माता मंदिर प्रांगण में रूपरेखा बनाई गई ।
दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार ✍️✍️
रानापुर । झाबुआ विधानसभा के अंतर्गत राणापुर नगर एवं बन मंडल की संयुक्त बैठक गौरव यात्रा को लेकर रानापुर शीतला माता मंदिर प्रांगण में संपन्न की गई ।
जिसमें गौरव यात्रा की रूपरेखा बनाई गई । इस यात्रा के झाबुआ विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाली जा रही है इस गौरव यात्रा की रूपरेखा दिनांक 28 सोमवार को पारा- बोरी से होते हुए बन मंडल के ग्राम पंचायत छापर खंडा समय 1:00 आएगी मंडल में निवासरत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भव्य रुप से गौरव यात्रा का स्वागत कर आगे प्रस्थान ग्राम पंचायत ढोलियावड,भोडली बन हो तो हुवे रानापुर नगर मंडल प्रवेश करेगी और राणापुर मैं नुक्कड़ सभा का आयोजित किया जाएगा के पश्चात यह गौरव यात्रा जोबट विधानसभा में प्रवेश करेगी इस यात्रा का उद्देश्य 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया ।
यहां दिन प्रदेश के आदिवासी के लिए एक इतिहासकार साबित हुआ और देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री पैसा एक्ट कानून लागू कर आदिवासियों को हक अधिकार दिया जिसकी जनजागृति के उद्देश्य से यहां यात्रा निकाली जा रही है इस यात्रा एवं पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दोनों मंडल में निवासरत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बताई गई।
इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ,वार्ड नंबर 6 के जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सोलंकी जी ,राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठौड़ जी, बन मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मौरी जी, पूर्व मंडी अध्यक्ष भंवर सिंह बिलवाल जी ,मंडल महामंत्री लाला गारी जी, सचिन कटारिया जी ,लिमचन सिंगाड,भारत निगवाल ,गोरधन भयडिया,वेरसिंह भयडिया,मुकेश नागोरी ,काजू गामीर, छापर खंडा के सरपंच अंतर सिंह बघेल , भाजपा किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी दिनेश अखाड़िया आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।