ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

रात में कार के भीतर 23 वर्षीय युवती से 3 दोस्तों ने 3 घंटे तक किया गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

युवती की शिकायत पर एक्सप्रेसवे के टोल पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार को ट्रेस किया

आगरा। 23 वर्षीय युवती के साथ मंगलवार-बुधवार रात आगरा में तीन आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि युवती नोएडा से शेयरिंग ईको कार में औरैया जा रही थी। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामी मार्ग पर कार चालक और उसके दो दोस्तों ने कार के अंदर ही दुष्कर्म किया। तीन घंटे युवती आरोपियों की कैद में रही।

- Install Android App -

सुबह चार बजे उसे ऑटो में बैठाकर फिरोजाबाद रवाना कर दिया गया। बाद में बदहवास युवती थाना एत्मादपुर पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली।

पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि विधूना (औरेया) निवासी युवती रात साढ़े आठ बजे नोएडा सेक्टर-37 से ईको कार में सवार हुई थी। कार में उसके अलावा एक महिला सहित छह सवारियां थीं। एक सवारी मथुरा और दो को आगरा में उतारकर शेष को चालक ने फिरोजाबाद में छोड़ा।

इसके बाद युवती गाड़ी में अकेली रह गई। चालक के गंतव्य पूछने पर युवती ने विधूना बताया। तब चालक ने कहा कि वह औरैया जा रहा है। उसे विधूना छोड़ देगा। युवती की शिकायत पर एक्सप्रेसवे के टोल पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार को ट्रेस कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का मेडिकल कराया गया है।