रानापुर नगर में देश की आजादी के 75वे संवत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया जायेगा
योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। नगर मैं केंद्र सरकार के आव्हान और प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर नगर रानापुर मैं भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर घर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने के उद्देश्य से नगर रानापुर मैं भी अलग अलग संगठनों द्वारा व्यापक तैयारियां जोरो पर की जा रही है।
कई संगठनों ने इस हेतु जन जागरण के लिए रेलियां निकालने की भी तैयारी की है। इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा की एक मीटिंग आज नगर रानापुर के शीतला माता मंदिर पर सम्पन्न हुई जिसमे हर घर तिरंगा को लेकर चर्चा की गई एक और जहां अनेक संगठनों द्वारा हर घर राष्ट्र ध्वज फहराए जाने का निवेदन किया जा रहा है। वही नगर के युवा व्यवसाई, अधिवक्ता और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित बंधवार द्वारा पूरे नगर मैं निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरण की योजना बनाते हुए पूरे नगर के लिए लगभग 4000 राष्ट्रीय ध्वज बुलवाए है। जिन्हे घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है ,इस हेतु एक टोली का भी विधिवत गठन किया है जो रैली के माध्यम से तथा प्रत्येक घर पहुंच कर ध्वज उपलब्ध करवाएगी। इस हेतु ललित बंधवार से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया कि तकरीबन 1 लाख रुपए के ध्वज बनवाए गए है जिन्हे पूरे नगर मैं ससम्मान वितरित किए जायेगे तथा नगर वासियों से यह भी निवेदन किया जाएगा कि वे इन्हें 16 तारीख की शाम को वापस निकाल कर व्यवस्थित अपने पास सुरक्षित रख ले। जिससे की ध्वज का अपमान ना हो ,तथा भूल या गलती वश कही भी ध्वज को नीचे ना गिरने दे ,प्राकृतिक कारणों से कही ध्वज नीचे मिले तो उन्हें तत्काल संभाल कर रख ले। उक्त निवेदन के साथ ध्वज वितरण की योजना बनाई गई।
यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी जो की 3 बजे सम्पन्न हुई। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में बढ़चढकर हिस्सा लिया व इस विषय में अपनी अपनी इच्छा जाहिर की जिसके बाद सभी ने मिल कर उचित रणनीति के साथ हर घर तिरंगा की योजना बनाई। उसके बाद बैठक की समाप्ति हुई।
बैठक में रानापुर नगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय एवं भानु भुरिया, पूर्व जिला मंत्री राधा किशन राठौड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार, मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित बंधवार एवं रामेश्वर नायक, मंडल उपाध्यक्ष संचित कटारिया एवं कमलेश नायक, मंडल महामंत्री लाला गहरी एवं कांतिलाल प्रजापत, पूर्व मंडल महामंत्री मुकेश नागोरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री इमरान खान,पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री दिनेश राठौड़ पार्षद शेलू सिसोदिया, सुरेश वागुल, दिलीप मकवाना, चैन सिंह वसुनिया, राजू पंड्या, भाजपा मीडिया प्रभारी ध्रुव जोशी एवं भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति मैं सम्पन्न हुई।