‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण… जय पवनपुत्र जय हनुमान !’ हनुमान जन्मोत्सव पर आदिपुरुष’ से हनुमान पोस्टर रिलीज कर दिया
मकड़ाई एक्सप्रेस मुंबई ।निर्देशक ओम राउत की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ से पवनपुत्र हनुमान का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। मेकर्स ने इस पोस्टर को हनुमान जन्मोत्सव के पावन मौके पर शेयर किया है। जिसने अब फैंस का दिल जीत लिया है। पोस्टर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया है। जाहिर है कि फिल्म में देवदत्त गजानन भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं। देवदत्त मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल के पॉपुलर एक्टर हैं। वहीं पोस्टर में वह हनुमान के रोल में काफी जंच रहे हैं। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर फिल्म से बजरंग बली यानी देवदत्त गजानन नागे का लुक रिवील किया है। जिसके साथ ही कैप्शन दिया है, ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण… जय पवनपुत्र हनुमान!’