ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता

रिश्ते फिर हुए तार-तार, देवर ने मूकबधिर भाभी से किया रेप, ससुराल वालों ने दो बार करवाया गर्भपात, केस दर्ज

पीड़िता घर में अकेली थी, तब उसके देवर ने आकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया

मकड़ाई समाचार इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रिश्ते को फिर तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। इसमें देवर ने अपनी ही भाभी की आबरू लूट ली। ऐसा उसने एक नहीं दो बार किया। मूकबधिर भाभी ने साइन लैंग्वेज में अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बयां की। दरअसल मूकबधिर भाभी बोल सुन नहीं सकती है। इसलिए पुलिस ने साइन लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद से पूरे मामले को समझा और आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली मूकबधिर पीड़िता की शादी वर्ष 2022 में आष्टा निवासी एक मूकबधिर युवक से हुई थी। पीड़िता जब गर्भवती हुई, तो उसकी ननंद जो की नर्स है, उसने दवाई और इंजेक्शन देकर उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता का दो बार गर्भपात हो चुका है और लगातार ससुराल वाले पीड़िता से दहेज की मांग करते हैं।

जब पीड़िता घर में अकेली थी, तब उसके देवर ने आकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। पीड़िता मूकबधिर होने के चलते कुछ बता नहीं सकी। जब वह अपने मायके आई तो परिजनों को बताया। जिसके बाद वह उसे लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंची। पुलिस ने साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद ली। जिससे पता चला कि पीड़िता के ससुराल वालों ने दो बार उसका गर्भपात करवाया और देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।