ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख किया व्यक्त 

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार लखनऊ/संभल। यूपी के संभल में आज सबेरे एक बड़ा हादसा हुआ, रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण फिलहाल घना कोहरा बताया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, कुछ दूरी की चीज़ें भी नहीं दिख रही थीं। इस बीच बस और गैस टैंकर आमने-सामने से भिड़ गये, भिड़ंत काफी जोरदार थी‌। सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, फिर कई और घायलों ने दम तोड़ दिया और खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 12 बताई गई थी। दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हैं, इससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है, उन्होने घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्यों का निर्देश दिए।
मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं। संभल के थाना घनारी के एनएच 509 पर आज सुबह यह भीषण दुर्घटना हुई। हादसा इतना जबरदस्त थी कि रोडवेज बस एक साइड से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।