सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। अधिक बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। क्षेत्र में बारिश से कपास की फसल तो पूरी तरह खराब हो रही है। अब स्तिथि ये हो रही कि कपास के बीज भी अंकुरित हो रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। फसल की आस लिए बैठे किसान चिंतित हैं। लगातार हो रही बारिश से मिर्च की फसल में फंगस लगने से पौधे धीरे-धीरे सूखने लगे हैं। साथ ही मिर्च फसल पर वाईरस भी अटैक किया है। यही हाल बेड़िया के साथ अन्य गांवों में भी किसानों ने पीड़ा बताई है। बेड़िया के किसान रामदास पटल्या, सुमित गुर्जर ने बताया कि मिर्च की फसलों में अत्यधिक मात्रा में महंगी किश्म की दवाई, खाद व कीटनाशक दवाइयों का पूरी तरह से खर्चा कर चुके है लेकिन उपज निकलने के समय बारिश से पौधे सूखने लगे हैं। किसानों ने बताया कि मिर्च की फसल में शुरुआत में एक्का दुक्का पौधे की पत्तियां मुरझाने लगती है उसके बाद धीरे- धीरे पूरे खेत मे पौधों के यही हाल होकर सूखने लगे हैं। ऐसी स्थिति में किसान कर्ज के तले डूबता जा रहा है। वही लगातार हो रही बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। कपास की फसल पर बारिश की इतनी मार पड़ी है कि कपास तो खराब हो चुका है। वही मिर्च की फसल भी खराब होने लगी है। किसानों की मांग है कि शासन मिर्च व कपास की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दे ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।
ब्रेकिंग