निमाड़ क्षेत्र के चार जिलों में प्रसिद्ध लोकगीत कलगी तुर्रा , 40 वर्षो से गाते आ रहे कलाकार,27 फरवरी को होगा शुरू
खरगोन से बृजभूषण दसोदी की रिपोर्ट
निमाड़ लोक एवं सस्कृति केंद्र द्वारा निमाड़ की लोक कला एवं सस्कृति का एक पर्व कलगी तुर्रा का आयोजन खरगोन के पास ग्राम मगरिया मे होगा।
खरगोन जिले गोगावा तहसील मे 27 फरवरी को रात्रि 8 बजे कार्यक्रम होगा निमाड़ के प्रसिद्ध लोक गायक शैली कलगी तुर्रा है। इसमे दो दल अपनी लोक गायकी कला के माध्यम से प्रर्दशित करेगे। इस कार्यक्रम मे दोनों दलों अलग अलग दलो मे 6 से 7 सदस्य होते है। दोनों दलो मे बहुत रोचक मुकाबला होता है । यह कलगी तुर्रा चार जिले मे प्रसिद्ध है । स्थानीय कलाकार लोकगीत विगत 40 वर्षों कलगी तुर्रा गा रहे हैं । इसमे प्रमुख कलगी की गायक श्री यशवंत कुशवाहा मगरिया ग्राम के रहेगे ओर इनके सामने तुर्रा के गायक श्री शिवराम यादव रामपुरा ग्राम होगे । इन दोनों द लो के रोचक मुकाबले होगे। इनके गायकी को सुनने के हजारों की सख्या मे लोग एकत्रित होगे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलदीप श्री डा अरुण जोशी
विशेष अतिथि श्री प्रति कुलपति श्री डॉक्टर शहजाद कुरेशी एवं मगरिया ग्राम के सरपंच श्री सुमेर सिह सोलकी होगे ।
इस कलगी तुर्रा के निमाड़ी उदघोषक कसरावद तहसील के श्री ताराचंद यादव जो की इस कलगी तुर्रा कार्यक्रम सचालन करेंगे ।
यह 27 तारिख को गणेश मदीर के प्रागण 8 बजे शुरू होगा। इस आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा रवि चतुर्वेदी कुलसचिव। डॉक्टर श्रीराम परिवार निर्दशक निवेदक श्री दिलीप ओर अशोक जोशी होगे।