हरदा । मंगलवार को हंडिया वन परिक्षेत्र के रेसलपुर वृत की झल्लार बीट में देखने को मिला। जहां सैकड़ो आदिवासियों द्वारा झल्लार बीट के कक्ष क्रमांक 335 में सुबह-सुबह हजारों सागौन, पलाश, नीम,टेमरू सहितअन्य बेशकीमती पेड़ काटने की जानकारी विभाग को मिली। विभाग का अमला तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचा । वन अमले को देखकर कब्जा करने वाले लोग मौके से भाग निकले। जानकारी देते हुए एसडीओ फॉरेस्ट संजय जैन द्वारा बताया गया कि लगभग 200 से 250 सौ लोगों द्वारा पेड़ों की कटाई की गई है । जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी । मौके पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है एवं किसी प्रकार की घटना हमारे रहते नहीं होगी।
इधर जंगलचर्चा में अपनी बीट की सुरक्षा के साथ साथ अन्य बीट में होने वाली संदिग्ध गतिविधि पर अगर समय रहते रोक लगेगी तो ऐसी घटनाएं भविष्य में न होंगी। सतत सर्चिंग अभियान से बेशकीमती जंगल नष्ट होने से बचाया जा सकता है। विभाग को दलालों माफियाओं पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।