भोपाल: एक तरफ तो कमलनाथ सरकार किसानों के प्रति किए गए कामों पर अपनी पीठ थपथपाती है तो दूसरी तरफ 10 दिनों से आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों ने फसल का उचित दाम न मिल पाने के कारण सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे अमरकंटक एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचे। लेकिन जैसे ही वे विधानसभा का घेराव करने निकले तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। किसानों को स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
बता दें कि 7 जनवरी को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने नरसिंहपुर के नरसिंह भवन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड पर खून से लिख कर त्रिसूत्रीय मांगें उठाईं थीं। जिनमें गन्ने के दाम 350 रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं, 12 घंटे में ट्रैक्टर-ट्राली खाली की जाए और गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर किया जाए शामिल है। इसी के चलते किसान अपना विरोध दर्ज कराने विधानसभा को घेरने निकले। लेकिन उन्हें स्टेशन में ही रोक लिया गया।