सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला की बिटिया सोनाली बिरला की शादी समारोह में ग्रह गाँव डूडगाँव मे शामिल हुए। मुख्यमंत्री द्वारा सोनाली को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से डूडगाँव विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा की सोमवार को उनका दिल्ली में कार्यक्रम होने से रविवार को परिवार को मिलने व भांजी सोनिली को आशीर्वाद देने आया हु। वही कहा कि सोनाली बिटिया अपने पारिवारिक कर्तव्य के साथ सामाजिक कर्तव्य का भी पालन करे। मुख्यमंत्री ने विधायक सचिन बिरला के परिवार के साथ मंच साजा कर परिवार से मिलकर सोनाली बिटिया को मंच पर आशीर्वाद दिया गया। मालूम हो कि सोनाली बिरला का विवाह बडूद के डॉ. सुदर्शन बिरला के साथ 28 नवम्बर सोमवार को सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे । साथ ही विधायक सचिन बिरला द्वारा बड़वाह विधानसभा में सभी समाज वर्ग के घर बिटिया की शादी की पत्रिका देकर निमंत्रण दिया गया।
ब्रेकिंग