ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

वो चीखती रही लेकिन प्यार के दुश्मनों ने कर दिया प्रेमी का कत्ल, प्राइवेट पार्ट काटकर दरवाजे पर जलाई चिता

मकड़ाई समाचार मुजफ्फरपुर। जिले में प्यार करने की ऐसी खौफनाक सजा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे एक युवक को प्यार करने की सजा के रूप में खौफनाक मौत मिली है। प्रेमिका के सामने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। और इतना ही नहीं उसका प्राइवेट पार्ट भी काट डाला गया।

प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बुलाया और इस निर्मम तरीके से युवक की हत्या कर दी। इतना ही नहीं नाराज परिजन ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर ले गए और वहीं उसकी चिता सजा दी और पूरे रीति-रिवाज से दाह संस्कार कर दिया। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के सोनबरसा गांव का है। मृतक की पहचान रेपूरा रामपुर शाह गांव निवासी मनीष ठाकुर के 18 साल के बेटे सौरभ राज के रूप में की गई है।

- Install Android App -

प्यार करने की ऐसी खौफनाक सजा मिली

बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सौरभ राज ओडीशा में एक निजी कंपनी में काम करता था। और इसी महीने 1 जुलाई को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए नौकरी से छुट्टी लेकर गांव आया था। शुक्रवार की रात उस लड़की के परिवार वालों ने सौरभ को बुलाया जिससे वह प्यार करता था। लड़की के सामने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई और इतना ही नहीं युवक का प्राइवेट पार्ट काट डाला गया।