ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल

शनि की साढ़ेसाती,विवाह में बाधा आ रही है,जल्द लगाएं ये पौधा रुकावट होगी दूर…….

हिंदू धर्म में जिस तरह से तुलसी के पौधे का विशेष धार्मिक महत्व है, उसी प्रकार से शमी का पौधा भी काफी शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे के समान ही जिस घर में शमी का पौधा रहता है, उसमें घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को भी पूजनीय बताया गया है। तुलसी, पीपल, बरगद के साथ ही शमी का पौधा भी काफी धार्मिक महत्व का है|धार्मिक मान्यता है कि शमी के पौधे में भगवान शिव का वास होता है और भोलेनाथ का पूजन करते समय उन्हें शमी के पत्ते भी अर्पित किए जाते हैं। यदि आप भी घर में शमी के पौधे को लगाते हैं तो इन नियम और फायदों का पालन करना चाहिए |

- Install Android App -

शमी का पौधा घर में लगाने के फायदे

तुलसी के समान शमी के पौधे को भी घर में लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है। शमी का पौधा घर में लगाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है।वास्तु शास्त्र में भी शमी के पौधे को शुभ माना गया है। शमी पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर की सब बाधाएं मिट जाती हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। धार्मिक मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है। शमी का पौधा लगाते समय नियमानुसार पूजन जरूरी करना चाहिए।शमी के पौधे को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। किसी व्यक्ति की शादी में देरी हो रही है तो घर में शमी का पौधा लगाएं और पूजा करना चाहिए, ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है। परिवार के किसी सदस्य पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है। किसी भी काम में आ रही रुकावट भी दूर हो जाती है।शमी का पौधा हमेशा शनिवार को ही घर में लगाना चाहिए। इस पौधे में घर के अंदर लगाने के बजाय गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए। घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए। छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना शुभ होता है। तुलसी के साथ शमी के पौधे की भी रोज पूजा करना चाहिए