मकड़ाई समाचार शिवपुरी। अमोल थाना के अंतर्गत बरोदी गांव में ढाबा मालिक द्वारा नौकर को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। ढाबा मालिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि इसका वीडियो भी फेसबुक पर लाइव कर दिया। घटना शनिवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परमानंद प्रजापति निवासी बरोदी राजकुमार लोधी के ढाबे पर काम करता है। राजकुमार ढाबे पर कच्ची शराब भी बेचता है। 2 दिन पहले उसके ढाबे से कुछ मात्रा में शराब गायब हो गई जिसका राजकुमार को परमानंद पर शक हुआ। उसे लगा कि परमानंद ने ही शराब गायब की है। राजकुमार शनिवार सुबह परमानंद के घर गया और उसे किसी बहाने से अपने साथ ले आया। परमानंद को ढाबे पर लाकर राजकुमार ने अपने भाई अवधेश और अजय लोधी के साथ मिलकर परमानंद के साथ मारपीट की। उन्होंने परमानंद के रस्सी से हाथ पैर बांध दिए फिर आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक उसे डंडों से बेरहमी से पीटते रहे। इतना ही नहीं इन लोगों ने परमानंद को पीटते हुए उसका वीडियो बनाया और इसे फेसबुक पर भी लाइव कर दिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा से जुड़े नेता राजेश लोधी भी मौजूद थे। फरियादी के अनुसार राजेश लोधी ने भी मारपीट की। पुलिस ने राजकुमार अवधेश और अजय लोधी पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन राजेश लोधी पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
ढाबे पर होता है अवैध शराब का कारोबार
इस घटनाक्रम में यह भी स्पष्ट हो गया की ढाबा मालिक यहां अवैध शराब का कारोबार करता है। पूरा विवाद ही शराब गायब होने को लेकर हुआ है। इन दिनों हाईवे से जुड़े ढाबों पर धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस को इस संबंध में भनक भी नहीं थी। फ़िल्फल पुलिस वीडियो के आधार पर फरियादी को बुलाकर मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।