मकड़ाई समाचार हरदा। अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सैनानियों के सम्मान में 15 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
कलेक्टर संजय गुप्ता ने इस हेतु आदेश जारी कर विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे है। उन्होने जिले के सभी विभाग प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सर्व, तहसीलदार सर्व को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।