ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

शिक्षक ने कक्ष बंद कर छात्र छात्राओ की छडी से मारपीट की मामला थाने में पहुंचा

विद्यार्थियों ने शिकायत में बताया कि खरे सर कक्षा में आए और सभी को शांत रहने के लिए कहा।इसके बाद टेस्ट लेना शुरू कर दिया।कुछ देर बाद कक्ष बंद कर सभी छात्र-छात्राओं को छड़ी से मारना शुरू कर दिया।विद्यार्थियों के साथ मारपीट में उनकी छड़ी तक टूट गई।

मकड़ाई समाचार कुरई । शासकीय माध्यमिक स्कूल बादलपार में कक्षा छटवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बताया कि बुधवार को शिक्षक द्वारा कक्ष का कमरा बंद कर छात्र-छात्राओं की पिटाई की गई। इस बात से पालकों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है। उनका आरोप है कि शिक्षक ने शराब के नशे में बच्चों को बेदर्दी से मारा है।
टेस्ट का विषय अचानक बदला
कुरई विकासखंड के शासकीय माध्यमिक स्कूल बादलपार में पदस्थ अतिथि शिक्षक सीताराम खरे कथा छटवी के बच्चों को संस्कृत पढा़ते है।वहीं बुधवार को चौथे कालखंड में कक्षा छटवी में जाने के बाद शिक्षक ने संस्कृत के स्थान पर अचानक गणित विषय का टेस्ट लेना शुरू कर दिया।इस दौरान कुछ बच्चों के शोर मचाने पर करने सभी बच्चों की जोरदार पिटाई कर दी।

छात्र-छात्राओं को लगी चोट

- Install Android App -

छात्र-छात्राओं ने बताया कि सीताराम खरे ने दरवाजा बंद कर हाथ व पीठ पर लकड़ी से जोरदार पिटाई की।इससे छात्र छात्राओं के हाथ पर चोट भी आई हैं।पिटाई के दौरान शोर-शराबा होने पर अन्य शिक्षक ने दरवाजा खुलवाया।इसके बाद सभी बच्चे कक्ष से बाहर निकले और शिक्ष द्वारा पिटाई करने की बात सभी को बताई।

शिक्षक को भेजा
बच्चों की स्कूल में पिटाई होने की जानकारी लगते ही उनके माता-पिता स्कूल पहुंचे और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।बड़ी संख्या में बच्चों के पालकों व ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में एकत्रित होने पर डायल 100 पर फोन कर पुलिस बुलाई गई। मौके पर बादलपार चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा समेत पुलिस स्टाफ भी पहुंचा।शराब के नशे में होने के आरोप के चलते शिक्षक को मुलाहजा के लिए कुरई अस्पताल पहुंचाया गया है।
इनका कहना है
छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने वाले अतिथि शिक्षक सीताराम खरे को तत्काल स्कूल से हटा दिया गया है।आगे की कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन भी दे दिया गया है। . जयप्रकाश तिवारी, प्राचार्य, माध्यमिक शाला बादलपार

स्कूल के बच्चों या उनके पालकों ने शिक्षक द्वारा मारपीट करने की कोई शिकायत नहीं की है।स्कूल के प्राचार्य ने आवेदन दिया है।इसके आधार पर शिक्षक को मुलाहजा के लिए भेजा गया है।

प्रदीप शर्मा, चौकी प्रभारी, बादलपार