ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

शिक्षक रामसिंह रणदा को सेवानिवृत्त पर दी भावभीनी विदाई

मनावर पवन प्रजापत

- Install Android App -

मनावर:  नगर की शासकीय कन्या उमावि के शिक्षक रामसिंह रणदा को सेवानिवृत्त होने पर विभाग द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य नरेंद्र पटेल ने उनके जीवन पर विस्तार से बताते हुए कहा कि रणदा द्वारा 41 वर्ष की षासकीय सेवा पूर्ण की गई है, जो पूरे कार्यकाल में सराहनीय रही है। सेवानिवृत्ती पर उनका षाल व श्रीफल से सम्मान कर व ढोल-धमाकों के साथ उन्हें स्टाॅफ द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर षिक्षिका जया तिवारी, सारिका ठाकुर, मधु गोड़, राहुल सोनी, फिरोज खान, यषवंत डोडवे, छगनसिंह बघेल, अनीता जैन आदि ने भी संबोधित किया। विधायक डाॅ. हीरालाल अलावा ने भी रणदा को सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी। संचालन शिक्षक नरेंद्र चौहान ने किया व आभार फूल सिंह नर्गेष ने माना।