ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

शिवराज सिंह चौहान ने भरा, बुधनी से नामांकन कहा – अब यहां नहीं आऊंगा, मुझे आपको जिताना है

बुधनी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी परंपरागत सीट बुधनी से सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक सभा में कार्यकर्ताओं से कहा, “अब मैं यहां नहीं आऊंगा, इस सीट पर आपको ही मुझे जिताना है, ये आपके हवाले है। बाकी सीटों पर मैं जीताऊंगा, मुझे 229 विधानसभा सीटों पर प्रचार करना है।”

- Install Android App -

शिवराज ने कहा, ” मध्यप्रदेश बीमारू था। हम इसे विकासशील और विकसित राज्य की कतार में लेकर आए।अब आगे उसे समृद्ध प्रदेश के रूप में विकसित करना है। केवल पुल-पुलिया सड़क नहीं बनाना है। हमें लोगों की जिंदगी में बदलाव लाना होगा।” गरीब अब गरीब नहीं रहे और मजदूर-मजदूर नहीं रहे। बस इसी संकल्प के साथ मैंने बुधनी से नामांकन भरा है।
नर्मदा की पूजा कर लिया आशिर्वाद –  चौहान ने मां नर्मदा की पूजा की। इसके बाद उन्होंने सलकनपुर में कुल देवी की पूजा भी की। नामांकन भरने के दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद थे।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से पांचवीं बार मैदान में उतरे हैं, उन्होंने पहला चुनाव 1990 में लड़ा था। इसके बाद 2006 के उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को 36,000 मतों से हराया था। 2008 में कांग्रेस के महेश सिंह राजपूत को 41,000 वोट से हराया था। 2013 में कांग्रेस के महेन्द्र सिंह चौहान मुख्यमंत्री से 84,000 हजार मतों से हार गए थे।