ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

शिव ‘राज’ में महिला का चीरहरणः जादू-टोना करने के शक में महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई, रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों का नहीं पसीजा दिल

मकड़ाई समाचार धार। आदिवासी बाहुल्य धार जिले में एक बार फिर से महिला के साथ बर्बरता की तस्वीर सामने आई है। नवरात्रि जैसे पावन समय में दरिंदों ने महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई की। महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों को दया नहीं आई। महिला के साथ बर्बरता का वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला मनावर थाने के सिंघाना चौकी अंतर्गत मांडवी का है। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। घटना के बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर पूरी घटना बताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के सिंघाना में महिला के साथ महज इसलिए बर्बरता की गई थी कि समाज के ठेकेदारों को लगा कि महिला की नजर खराब है। अंधविश्वास के चलते कई लोग रात के अंधेरे में महिला के घर में घुसकर उसे तो पहले गालियां दी। इससे भी मन नहीं भरा तो महिला के बदन से सारे कपड़े उतार दिए और इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। भीड़ के बीच महिला को निर्वस्त्र कर कई लोगों के सामने उसकी पिटाई की। महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसके साथ समाज के दरिंदों ने दरिंदगी करना नहीं छोड़ा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

- Install Android App -

दरअसल आरोपियों को आशंका थी कि महिला जादू टोना जानती है। जिसके चलते हैं उनके परिवार की महिला की तबीयत ठीक नहीं हो रही है। महिला ने काला जादू किया है। लिहाजा उसके साथ मारपीट की गई और शरीर से सारे कपड़े उतार दिए। मौजूद लोगों के सामने ही उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में तीन गिरफ्तार

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की गई है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।